Wednesday, October 22, 2008

प्यार एक खुजली है ?

कभी आपने सोचा है कि प्यार क्या है।भई जितने लोग उतनी बाते,सब की राय अलग -अलग है।प्यार एक खुशी है,अहसास है,सलफ़ास है,इंतजार है,वगैरह-वगैरह।मैने एक माटसाहब(मास्टर साहब) से पुछा तो उन्होने जवाब दिया की असल प्यार वही है जिसमे प्यार करने वाले नही मिले।जैसे नदी के दो किनारे नही मिलते है।लैला-मजनु मिल नही सके।
मेरी नजर मे प्यार एक "खुजली" है।जिस तरह खुजली होने पर हम खुजलाते है,और जितना खुजलाते है,उतना ही हमे अच्छा लगता है।लेकीन जैसे ही खुजलाना बद करते है,तो बाबा रे बाबा कितना कष्ट होता है,ये सब को पता हैं।
ठिक उसी तरह प्यार है। शुरु मे तो सब ठिक-ठाक रहता है पर जैसे-जैसे समय बितता है कष्ट होने लगता हैं। ठिक कह रहे है न ………………………………इस लेख पर अपनी राय जरुर दे॥आप मुझे ईमेल भी कर सकते है……amitesh.magnificent@gmail.com