गलती किसकी ?
18,अगस्त को बिहार मे टुटे बांध ने जो कहर बरपाया उससे लोग अभी तक उबर नही पाये है,और शायद जिदगी भर उबर भी न सके। न जाने कितने लोगो ने जिदा जल समाधी ले ली,लाखो लोग बेघर हो गए,छोटे छोटे बच्चे जो सयोग से जिदा बच गये है,उनकी बचपन,मासुमीयत सब मुरझा गई है। चारो तरफ़ हहाकार मचा हुआ है।……………………लेकीन हम क्या कर रहे है।
नेता रजनिती कर रहे है,गिद्ध की तरह हेलिकाप्टर से मँडरा रहे है,देख रहे है की इस स्थिति का कैसे और कितना लाभ उठाया जा सकता है।
मिडिया के भाई छाप रहे है,दिखा रहे है,एक ही मिडिया हाउस से कई भाई पहुचे हुए है,एक से एक एस्कुलिसिव,स्पेशल और मानविय एंगल की स्टोरी दे रहे है।सब धकाधक बिक रही है। जैसे ही उनकी फ़ोटु कही टेलिविजन या अखबार मे दिख रही है,तड़ातड़ फ़ोन कर के कह रहे है,अरे भाई देखिए हम दिख रहे है। ………………लेकीन अभी तक कोई भी पतरकार(बिहारी लैग्वेज) पानी की धारा मे उतरा नही है।
और आम आदमी खाली गप मार रहा है,बाढ से जुड़ी खबरों का वो चाऊमिन बना-बना कर खा रहा है,जैसे ही कोई नई खबर वो सुनता है तो तुरन्त उसे चटनी के रुप मे इस्तेमाल करता है।
ये लिख्ने तक भागलपुर के पास भी एक बाँध टुट चुका था।
जिंदगी अब भी जिन्दा है ...
16 years ago