Friday, November 19, 2010

तुम याद आये......


तुम्हारे जाने के बाद .....जीने की कोशिश की ....
लेकिन यादो के सिवा और क्या था अपने पास ...
तुम्हारी तलब ऎसी की यादे कम परने लगी



अफ़सोस आज फ़ोन किया ..........
तुमने पहचानने से इंकार कर दिया
बेवफाई ऐसी की ............
सदियों के इंतजार को बेकार कर दिया





तुम्हारा कोई दोष नहीं .........गलती मेरी ...
धरती पे खरे होकर आसमान छूने चला था
एक गवार की हद से आगे निकला था .......

अभी तक गफलत में जी रहा था मै ....
लेकिन तुम्हारा कहा .....याद है...
''मै आपका पहला प्यार हूँ ''........
हा आप मेरा पहला प्यार है ..और रहेगी


कसक इस बात की ....
तुम फ़ोन पर....पहचान लेते
एक बार कह के तो देखती ...
मै दुबारा फ़ोन करता .......


अफ़सोस आज फ़ोन किया ..........
तुम्हारा कोई दोष नहीं .........गलती मेरी ...





...........................तुम्हारा




















Friday, May 14, 2010

jitegi jindgi pkg 3.mp4

jitegi jindgi pkg 2.mp4

jitegi jindgi pkg 2.mp4

jitegi jindgi pkg 1.mp4

. नन्ही सी जान.........

आज एक लम्बे अंतराल के बाद मै आपके सामने हूँ ,.................इस बार का फंडा लाइफ का है ........इससे पहले मै सिर्फ कैंसर के बारे में सुनता था ,लेकिन जब मैंने इसे नजदीक से देखा तो सन्न रह गया ,महावीर कैंसर संस्थान, पटना के बच्चा वार्ड मे जिन छोटे -छोटे बच्चो को मैंने देखा वो जिन्दगी और मौत के बिच झूल रहे है ......................आपकी छोटी सी पहल इन बच्चो के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है ........देखिये इन बच्चो को इस विडियो लिंक मे .............................