कुछ लोग हिरो होते है अपने काम से । एक ऐसे ही हीरो है मोहम्मद इस्लाम ।ये बिहार की राज्यधानी पटना में आटों चलाते है। आपको भी अटपटा लगेगा। पर सच है । ये रियल रिल के हीरो है। आज जहाॅ इमानदारी खत्म होने पर है । वहाॅ आज भी इस्लाम की तरह पाक एक खुदा का नेक बन्दा है मोहम्द इस्लाम।उनके आॅटो में एक लैपटाॅप भुलवश छुट गयी थी पर हमारे हिरो की नियत पर कोई फर्क नही पड़ा । और आखीरकार उसके असली मालिक को ढुढ़ कर लैपटाॅप वापस कर दिया।
अब तो लोग यही कहेगे ईमानदार हो तो इस्लाम की तरह।जब हिरो ने लैपटाॅप अपने घर वालो को दिखाया तो घरवालों ने भी कहा इसे इसके असली मालिक तक पहुॅचा दों । और बैग में पडें विजिटिंग कार्ड पर जब उन्होनें फोन किया तो मालिक का पता लग गया और तब क्या था इस्लाम ने उसके मालिक आशिष जो कि दिल्ली के है। उन्हे वापस कर दिया । आशिष भी खुश क्योकि उसका खोया समान मिल गया और साथ ही साथ एक सच का पता चल गया कि बिहार के लोग ईमानदार होते है। उन्होंने जो बिहार के बारे में सुना था उसके ठीक उल्टा हुआ। येहीरो हमेशा लोगोसे रूबरू होते रहते है। पर इन हीरो को हम तभी पहचाने पाते है जब बो कोइ काम कर दिखाते है। लोगो को पता चलता है अरे ये तो हिरो है।असली हीरो । तबतक हिरो भीड़ मे गुम हो जाता हैं ं। लोगो के जुबान पर उसका काम कहानी के रूप में आने लगता है। कितना ईमानदार है...................
तरुण ठाकुर
जिंदगी अब भी जिन्दा है ...
16 years ago
No comments:
Post a Comment